HIGHLIGHTS
- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र ,बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद, लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट, प्रयास फाउंडेशन रहा सहयोगी संस्था
रेणुकूट,सोनभद्र। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में हुतात्मा दिवस के अवसर पर रक्तदान जीवनदान शिविर का आयोजन राधा कृष्ण मंदिर परिषद में किया गया जिसमे सहयोगी संस्था प्रयास फाउंडेशन और लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट रहा हुतात्मा दिवस के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में रक्तदान शिविर लगाया जाता है
यह शिविर सी एच सी दुद्धि के सहयोग से संपन्न हुआ जिसमें डॉक्टर वरुणा निधि , राकेश तिवारी और टीम उपस्थित रहे शिविर का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध समिति सदस्य दिलीप दुबे ने किया 22 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

मेडिकल जांच के बाद 15 लोगों का सफल रक्तदान हो सका जिसमें एक महिला रक्तदात्री संध्या पांडे ने पहली बार रक्तदान किया वहीं पुरुषों में विकास शर्मा संदीप कुमार ने भी पहली बार रक्तदान कर खुशी जाहिर किए शिविर में पहला रक्तदान गौतम अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष लायन गोपाल सिंह ,मनीष मिश्रा,रोहित यादव,

संदीप कुमार,सन्दीप शाह,विजय सिंह,लायन उत्तम जैसवाल,लायन अखिलेश कुमार ज्योति आई केअर,जनार्दन सिंह,अनीश ने रक्तदान महादान किया इस कार्यक्रम गोपाल सिंह प्रांत सह समरसता प्रमुख राजेश सिंह,प्रखंड मंत्री मनीष मिश्रा,प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज सिंह ,बजरंग दल प्रखंड संयोजक संदीप शाह, सहसंयोजक जनार्दन सिंह, बजरंगी,

रोहित यादव राकेश शर्मा ,लायन सुभाष राय, राकेश सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन लायन दिलीप दुबे ने किए |

यह रक्तदान शिविर दुद्धि,म्योरपुर,विंढमगंज क्षेत्र के थैलेसीमिया पीड़ित ,सिकल सेल एनीमिया मरीजों के लिए आयोजन किया गया ये दोनों बीमारी बहुत ही गम्भीर बीमारी है इसमें मरीज के शरीर मे खून नही बनता है |































