HIGHLIGHTS
- जनपद सोनभद्र में गूँजी एकता की हुंकार- रन फॉर यूनिटी में उमड़ा जनसैलाब, सोनभद्र में हर कदम बोला, एक भारत, श्रेष्ठ भारत
- राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर सोनभद्र पुलिस द्वारा “RUN FOR UNITY” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, पुलिसकर्मियो को दिलाई गई शपथ

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। शुक्रवार को भारत के लौह पुरुष, स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद सोनभद्र में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया।

नगर के शीतला चौक रॉबर्ट्सगंज से बढ़ौली चौक रॉबर्ट्सगंज तक भव्य “RUN FOR UNITY” (एकता दौड़) कार्यक्रम का आयोजन किया गया,* जिसका उद्देश्य समाज में एकता, अखण्डता एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। “रन फॉर यूनिटी” में जनपद के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएँ, छात्र-छात्राएँ, खिलाड़ी, सम्मानित नागरिक एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों द्वारा “एक भारत – श्रेष्ठ भारत”, “एकता का संकल्प”, तथा “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों से वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।


कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द एवं सामुदायिक समरसता को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा –
“सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और अद्भुत नेतृत्व से देश को एक सूत्र में पिरोया। आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि एकजुट भारत ही सशक्त भारत है।”*
“RUN FOR UNITY”* के समापन पर प्रतिभागियों ने जोशपूर्ण वातावरण में “भारत माता की जय” और “एकता अमर रहे” के नारों के साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया।

साजजनपद सोनभद्र में गूँजी एकता की हुंकार- रन फॉर यूनिटी में उमड़ा जनसैलाब, सोनभद्र में हर कदम बोला, एक भारत, श्रेष्ठ भारत

राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर सोनभद्र पुलिस द्वारा “RUN FOR UNITY” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

2xपुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, पुलिसकर्मियो को दिलाई गई शपथ

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात समस्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से सभी ने भारत की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने, तथा विविधता में एकता के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर भी *“RUN FOR UNITY”* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए राष्ट्रीय एकता और सौहार्द का संदेश दिया। सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना परिसरों में सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण:
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार,
क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा,
क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ० चारु द्विवेदी,
प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सोनभद्र मो0 नदीम
सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

























