HIGHLIGHTS
- मोंथा तूफान से हुए प्रभावित फसलो का सर्वे के लिए संयुक्त टीम गठितः जिलाधिकारी

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। जनपद में अत्यधिक वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की क्षति के आंकलन के लिए राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी के अधिकारी के साथ संयुक्त टीम का गठन जिलाधिकारी द्वारा किया गया। यह संयुक्त टीम द्वारा अत्यधिक वर्षों में फसलों की हुई क्षति का सर्वे कर नुकसान का मूल्यांकन करेगी।
इस सम्बंध में जानाकरी देते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि जनपद में विगत दिनों से अत्याधिक वर्षा हो रही है, बारिस के मौसम को देखते हुए किसान भाइयों को अवगत कराना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खडी फसलों में स्थानिक आपदा जैसे- ओलावृष्टि,
जलभराव (फसल धान को छोडकर), भुस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति तथा फसल कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिनों तक खेत में फैलाकर अथवा छोटे बण्डल में बाधकर सुखाई हेतु रखी फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, चक्रवाती वर्षा व बेमौसम वर्षा से फसलों की क्षति स्थानीय रूप से होती है,
जिसमें सीमित क्षेत्र में ही फसलों की क्षति होती है, इन जोखिमों से क्षति की स्थिति में बीमित कृषकों को व्यक्तिगत स्तर पर आपदा की स्थिति तक उत्पन्न लागत में व्यय के अनुरूप प्राथमिकता पर आशिंक क्षति का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा दिया जायेगा।
जनपद के प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की क्षति के आंकलन हेतु राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी के अधिकारी के साथ संयुक्त समिति का गठन किया गया है।

स्थानिक आपदाओं में फसल की क्षति की स्थिति में बीमित कृषको को आपदा के 72 घण्टे के अन्दर व्यक्तिगत दावा हेतु बीमा कम्पनी के टोल फ्री नं0-14447 पर अपनी शिकायत को रजिस्टर्ड कराना होगा।
जनपद के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित कृषक भाईयों से अनुरोध है कि मौसम के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुये ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम / चक्रवाती वर्षा की सम्भावना उत्पत्र हो सकती है।
टोल फ्री नं0-14447 पर निर्धारित समयान्तर्गत अपनी शिकायत अवश्य दर्ज करा दें। जिससे क्षति होने की स्थिति में आंशिक क्षतिपूर्ति का भूगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया जा सकें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अन्य जानकारी व शिकायत के सम्बन्ध में अपर जिला कृषि अधिकारी श्री संदीप कुमार मौर्या मो० नम्बर 8881173660 व वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी० शिव कुमार मो० नम्बर 9598313930 पर सम्पर्क कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते



































