HIGHLIGHTS
- पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाए- डॉ अशोक कुमार
सोनभद्र। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री डॉ अशोक कुमार अवाक ने शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव से माॅंग की है कि एलटी और प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षक-शिक्षिकाओं की पदोन्नति प्रक्रिया अविलम्ब प्रारंभ की जाए।

उनका कहना है कि अधीनस्थ राजपत्रित के अनेक पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। दूसरी ओर बहुत से ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाऍं हैं जो अगले वर्ष 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। यदि उनको पदोन्नति नहीं दी गई, तो वे वर्तमान में धारित पद से ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

इस कारण से ऐसे शिक्षकों में और लंबे समय से पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षकों में निराशा एवं रोष का वातावरण व्याप्त है। कार्यकारी महामंत्री ने यह भी माॅंग की है कि इस संबन्ध में शिक्षकों की गोपनीय आख्या ऑनलाइन अथवा डिजिटल माध्यम से ही मॅंगाई जाए। इससे काम तेजी से होगा और कार्यालयी भ्रष्टाचार से भी बचा जा सकेगा।


































