HIGHLIGHTS
- ज़िला कारागार सोनभद्र में मासिक लोक अदालत आयोजित
- 6 चिन्हित में 1 का निस्तारण- न्यायाधीश शैलेंद्र
- विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर आयोजित, पाठशाला, चिकित्सालय, बैरकों साफ़-सफाई का निरीक्षण भी किया।

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र । जिला कारागार सोनभद्र में गुरुवार 30 अक्टूबर 2025 को मासिक जेल लोक अदालत का आयोजन समेत निरीक्षण और कैदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं भोजन, चिकित्सा, स्वास्थ्य तथा रहन-सहन का जायज़ा लिया गया।

अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने जेल लोक अदालत आयोजित कर चिन्हित 6 कैदियों की सुनवाई की। 1 बन्दी ने अपने मुकदमे में जुर्म स्वीकार करते हुए अपने मामले को अंतिम रूप से निर्णीत कराया।

इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन कर सामान्य और सिद्ध दोष कैदियों से एक-एक कर सामुदायिक भाव से मिले, उनके सजा के विरुद्ध अपील के बावत् बातचीत किया,
उन्हें बताया कि वह किन्हीं कारणों से प्राइवेट अधिवक्ता के माध्यम से अपील करने में सक्षम ना हो तो जेल अधीक्षक के माध्यम से सजा के विरुद्ध न्यायलय में अपील योजित कर सकते हैं।

इसके पूर्व जनपद कारागार सोनभद्र का निरीक्षण कर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ बंदियों की नियमानुसार सूचना संबंधित न्यायालय में देना सुनिश्चित करें।
































