रन फॉर यूनिटी: राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ दौड़ेगा सोनभद्र

HIGHLIGHTS

  • रन फॉर यूनिटी — राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ दौड़ेगा सोनभद्र
  • सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम*

सोनभद्र। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु जनपद सोनभद्र में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य कार्यक्रम दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 08:00 बजे से शीतला चौक रॉबर्ट्सगंज से बढ़ौली चौक रॉबर्ट्सगंज तक आयोजित किया जायेगा

Advertisement

इस अवसर पर जनपद के पुलिस अधिकारीगण, कर्मचारी, रिक्रूट आरक्षी, शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं सहित जनसामान्य के लोग उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करेंगे।

Advertisement

इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर भी “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय अधिकारीगण, पुलिसकर्मी एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे, ताकि एकता का यह संदेश जनपद के प्रत्येक कोने तक पहुँच सके।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रारंभिक भाग में दो आरक्षी बैनर लेकर अग्रणी भूमिका में रहेंगे, जबकि पीछे विद्यालय के छात्र-छात्राएं तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति एवं एकता के जोश के साथ दौड़ में सम्मिलित होंगे।

Advertisement

दौड़ के अंतिम हिस्से में पुलिस पीआरवी वाहन, फायर सर्विस वाहन, पिंक स्कूटी दल आदि सम्मिलित रहेंगे, जो पुलिस की तत्परता, सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की भावना को प्रदर्शित करेंगे।

Advertisement

प्रतिभागियों हेतु पेयजल, ग्लूकोज़, प्राथमिक उपचार सामग्री एवं मेडिकल टीम/एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था की गई है। संपूर्ण कार्यक्रम का एरियल कवरेज ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया जाएगा, जिससे आयोजन की प्रत्येक झलक को संरक्षित किया जा सके।

Advertisement 

जनपद के पत्रकार बंधुओं, समाजसेवियों, खेल प्रेमियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से आग्रह है कि वे इस “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करें एवं राष्ट्रीय एकता, सद्भावना व देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक प्रसारित करने में सहभागी बनें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें