HIGHLIGHTS
- SP ने प्रमुख छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए दिए कड़े निर्देश

सोनभद्र। छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद के विभिन्न प्रमुख छठ घाटों का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया गया।



निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, गोताखोरों की उपलब्धता, जल पुलिस की तैनाती, महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा भीड़ नियंत्रण जैसे सभी बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की।

पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया
“श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या असावधानी अस्वीकार्य होगी।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील घाटों पर ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जाए, साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि महिलाओं और बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, अग्निशमन दल व स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रखने तथा स्थानीय प्रशासन के साथ निरंतर समन्वय बनाकर गश्त और निगरानी जारी रखने के निर्देश दिए।






























