HIGHLIGHTS
- सदर विधायक भूपेश चौबे परिवार के साथ छठ घाट पहुंचे। श्रद्धा भाव से डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया।
सोनभद्र। आस्था, श्रद्धा और पवित्रता का प्रतीक सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूरे जिले में हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। सोमवार की शाम जब सूर्य अस्त होने को था, तब जनपद के विभिन्न तालाबों और घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


महिलाओं ने पूरे विधि-विधान और परंपरा के साथ डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि, आरोग्य और मंगल की कामना की। सुबह से ही छठ घाटों पर चहल-पहल देखने को मिली। व्रती महिलाएं स्नान-पूजन के बाद सूप, डलिया और फल-सामग्री से सजे बांस के डाले लेकर घाटों पर पहुंचीं। चारों
इस पावन अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे भी अपने परिवार के साथ छठ घाट पहुंचे। उन्होंने भी श्रद्धा भाव से डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया और भगवान भास्कर से सोनभद्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
विधायक के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और इस पावन पर्व में शामिल होकर वातावरण को और अधिक भक्ति से भर दिया। इस मौके पर अनूप तिवारी,विकाश चौबे,आनंद मिश्रा,गौरव शुक्ला,मन्नू पाण्डेय,फनी भूषण शुक्ल,अशोक पाण्डेय,मनीष अग्रहरि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।










तरफ छठ गीतों की मधुर धुन और भक्ति की लहर फैल गई थी। बच्चे और परिवारजन प्रसाद की तैयारी में जुटे रहे, वहीं म ccहिलाएं पूरे मनोयोग से पर्व की परंपराओं का पालन करती रहीं। जैसे-जैसे सूर्य अस्त होने लगा, वैसे-वैसे घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ती गई।






















