सी ओ पी का कार्य पूरा ना होने से हजारों अधिवक्ता मतदान से हो जाएंगे वंचित- राकेश शरण मिश्र

HIGHLIGHTS

  • सी ओ पी का कार्य पूरा ना होने से हजारों अधिवक्ता मतदान से हो जाएंगे वंचित–राकेश शरण मिश्र
  • बार कौंसिल की कार्य प्रणाली पर प्रत्याशी राकेश शरण मिश्र ने उठाया प्रश्नचिन्ह
  • बार कौंसिल चेयरमैन से जल्द से जल्द अधिकाधिक अधिवक्ताओं को सी ओ पी जारी करने हेतु की अपील
Advertisment


सोनभद्र। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा समय से अधिवक्ताओं का सी ओ पी का काम पूरा ना करने के कारण मतदाता सूची में अधिकांश पात्र अधिवक्ताओं का नाम दर्ज होने से रह गया है जिसके कारण प्रदेश के कई हजार अधिवक्ता बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मत देने से वंचित रह जाएंगे।

Advertisement

उक्त बाते बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रत्याशी एवं संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कही है। श्री मिश्र ने बार कौंसिल की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है

Advertisement

कि पिछले एक साल से अधिक समय से प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा  सी ओ पी जारी करने एवं नवीनीकरण करने का फार्म भरकर सी ओ पी की निर्धारित फीस के साथ बार कौंसिल में जमा किया है

Advertisement

पर बार कौंसिल सदस्यों की उपेक्षा के कारण आज तक सी ओ पी का काम पूरा ना हो पाने के कारण प्रदेश के कई हजार अधिवक्ता जनवरी 26 में होने वाले बार काउंसिल चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे।

Advertisement

श्री मिश्र बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन एवं सचिव से अपील किया है कि जल्द से जल्द अधिकाधिक अधिवक्ताओं का सी ओ पी जारी करते हुए मतदाता सूची में उनका नाम बढ़ाने की कृपा करें जिससे बार कौंसिल चुनाव में प्रदेश के अधिक से अधिक अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग कर सकें। इसके लिए प्रदेश के अधिवक्ता आपके आभारी रहेंगे।

Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें