HIGHLIGHTSमहिला थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत परिवार परामर्श केन्द्र में सुलह-समझौता एवं परामर्श सत्र आयोजित —*
महिला थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत परिवार परामर्श केन्द्र में सुलह-समझौता एवं परामर्श सत्र आयोजित

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। रविवार को महिला थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत परिवार परामर्श केन्द्र में सुलह-समझौता एवं परामर्श सत्र आयोजित किया गया। 4 मामलों को पति पत्नी के आपसी सहमति से सुलझाया गया वहीं 4अन्य मामलों में अगली तिथि दी गई।


बतादें कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला थाना रॉबर्ट्सगंज को परिवार परामर्श केन्द्र में परामर्श सत्र आयोजित किया गया।

आज के परामर्श सत्र में कुल 08 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 04 प्रकरणों में दोनों पक्षों के मध्य आपसी सहमति से सुलह-समझौता कराया गया, जबकि शेष 04 प्रकरणों में दोनों पक्षों को अग्रिम तिथि प्रदान की गई।

यह परामर्श सत्र महिला थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज म0उ0नि0 सविता सरोज के नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसका उद्देश्य पारिवारिक विवादों का समाधान आपसी संवाद व समझौते के माध्यम से करना है।

प्रमुख बिंदु-
कुल 08 पारिवारिक विवाद प्रकरणों की सुनवाई।
04 मामलों में आपसी सहमति से समाधान।
04 मामलों में आगामी तिथि निर्धारित।
महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की दिशा में मिशन शक्ति के तहत सार्थक प्रयास।






























