HIGHLIGHTS
- विद्युत विभाग के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा: धरने पर बैठे व्यापारियों ने कहा अनियमित के साथ जबरदस्ती लगवाया जा रहा है स्मार्ट मीटर

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। जिले के तीनों व्यापार संगठनों ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को विद्युत विभाग के विरोध में शीतला धाम चौक के पास जोर दार प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान व्यापारी मांग कर रहे थे कि बिना उपभोक्ताओं के सहमत से स्मार्ट मीटर ना लगाया जाए व्यापारियों का आरोप है

कि विद्युत विभाग मनमानी तरीके से जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहा है यह भी उल्लेखनीय की इसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन, तीनों संगठनों ने इस अराजकता के विरोध में अपना पूर्ण समर्थन दिया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन ने कहा कि सरकार का यह स्पष्ट आदेश है कि बिना उपभोक्ताओं की सहमति से स्मार्ट मीटर ना लगाए जाएं बावजूद इसके बिजली विभाग मनमानी कर रहा है उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा की जो स्मार्ट मीटर लग रहा है वह जनहित में नहीं है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि की विभाग एक तरफ जहां व्यापारियों के 5 से 10हजार बकाया पर भी विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर तमाम प्रभावशाली लोगों सहित सरकारी विभागों के बड़े बकायदाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है

इस दोहरे मापदंड से भी व्यापारियों एवं आम आदमियों में आक्रोश है उन्होंने कहा कि कई उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद वास्तविक खपत से ज्यादा यूनिट दर्ज हो रही है।

उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन या पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी समाधान में कई दिन लग जाते हैं स्थानीय दफ्तरों में अधिकारी अक्सर कहते हैं कि सरवर की समस्या है। यह भी उल्लेखनीय है कि व्यापारियों के आक्रोशित होने के कारण फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने का काम रोक दिया गया है

जिलाधिकारी के साथ बैठक करने के बाद कोई भी अग्रिम कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी धरना स्थल पर मुख्य रूप से सत्यपाल जैन विमल अग्रवाल,राजेश गुप्ता ,कौशल शर्मा, नरेंद्र गर्ग ,राजेश बंसल, विमल अग्रवाल,

प्रमोद गुप्ता, पवन जैन प्रशांत जैन, आनंद जायसवाल, राजेश जायसवाल, दीप सिंह पटेल, सिद्धार्थ सांवरिया, जसकीरत सिंह दिल करण सिंह ,प्रतीक केसरी घनश्याम सिंघल, संदीप जैन ,विमल जैन, अजीत जायसवाल, गोल्डी सोखी, अमित अग्रवाल, आदि लोगों उपस्थित रहे




























