HIGHLIGHTS
- मिशन शक्ति के तहत ध्वनि प्रदूषण एवं सार्वजनिक असुविधा रोकथाम हेतु बुलेट मोटरसाइकिलों में अवैध रबर साइलेंसरों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई
- क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी नगर सोनभद्र के नेतृत्व में चौकी चुर्क, थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बुलेट मोटरसाइकिलों में अवैध रूप से लगाए गए रबर साइलेंसरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक बुलेट मोटरसाइकिलों में लगे रबर साइलेंसर निकलवाए गए। इन साइलेंसरों से उत्पन्न तेज एवं असामान्य ध्वनि से आमजन, विशेषकर महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा होती है।

क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा उपस्थित वाहन चालकों को मिशन शक्ति के उद्देश्य की जानकारी देते हुए यह संदेश दिया गया कि ध्वनि प्रदूषण न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह सामाजिक असंवेदनशीलता का भी परिचायक है।

सभी वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अवैध संशोधन न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई कि वे ऐसे अवैध उपकरणों का प्रयोग न करें तथा यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण समाज निर्माण में सहयोग करें।
































