HIGHLIGHTS
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा व सड़क सुरक्षा हेतु चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में कुल 395 चालान

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित “मिशन शक्ति फेज 5.0” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन में

तथा क्षेत्राधिकारी यातायात डा0 चारू द्विवेदी (नोडल अधिकारी-मिशन शक्ति) के नेतृत्व में जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चलाए गए अभियान के दौरान निम्नलिखित उल्लंघनों पर कुल 395 चालान किए गए:

चालान विवरण:-
* ब्लैक फिल्म (Black Film)-04
* फॉल्टी नम्बर प्लेट-08
* स्टंटबाजी-07
* जातिसूचक शब्द- 01
* मोडिफाइड साइलेंसर- 03
* अन्य धाराओं में ( बिना हेलमेट, तीन सवारी, हूटर, बिना नंबर प्लेट, सीट बेल्ट न पहनना आदि)-372

कुल चालान – 395
अभियान के उद्देश्य:-
* महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना
* सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को सुनिश्चित करना
* अशोभनीय/असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना
पुलिस आमजन से अपील करती है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें एवं महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दें।


































