HIGHLIGHTS
- धूम धाम के साथ मना गोवर्धन पूजा, बांके बिहारी को चढ़ा 56 भोग का प्रसाद

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। नगर स्थिति बांके बिहारी मंदिर में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन मथुरा वृंदावन के तर्ज पर किया गया ,इस अवसर पर बांके बिहारी जी को 56 प्रकार का भोग, मेवा, मिश्री, दही, दूध, मक्खन इत्यादि का भोग लगाया गया और उनकी विधिवत पूजा, आरती श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।



इस अवसर पर उपस्थित महिला श्रद्धालुओं ने बांके
बिहारी जी के सम्मान में विभिन्न प्रकार के लोकगीत ढोलक की थाप, करताल की ध्वनि पर गाया।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गोवर्धन इंद्र का घमंड चूर करने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया था और देवराज इंद्र द्वारा बरसाए गए जल से नगर वासियों को बाढ़ की विभीषिका से बचाया था और नागरिकों के जीवन की रक्षा किया था।

बांके बिहारी मंदिर सहित नगर के श्री राम जानकी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा महाबली हनुमान को 56 प्रकार का भोग, लड्डू, मिष्ठान आदि का भोग लगाया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेन्द्र सिंह, पवन कुमार जैन, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, आनंद मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, विजय कनोडिया प्रकाश केसरी,धर्मराज जैन, संगम गुप्ता, नरेंद्र गर्ग, राजेंद्र द्विवेदी, धर्मराज सिंह मनोज जालान ,मनीष खंडेलवाल आशीष अग्रवाल प्रदीप जायसवाल,सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।































