HIGHLIGHTS
सोनभद्र। जिले के करमा ब्लॉक स्थित मधुपुर सुकृत पुलिस चौकी के इंचार्ज रविकांत मिश्रा ने हाल ही में आदिवासियों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। 20 अक्टूबर 2025, सोमवार रात करीब 8:30 बजे, मिश्रा ने मधुपुर क्षेत्र की आदिवासी बस्ती में पहुंचकर बच्चों और ग्रामीणों के साथ दीप जलाए और मिठाइयां बांटीं।

इस अवसर पर चौकी इंचार्ज मिश्रा ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का त्योहार नहीं है, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। उन्होंने जोर दिया कि जब सभी लोग एक साथ मिलकर खुशियां बांटते हैं, तभी इस पर्व का वास्तविक अर्थ पूरा होता है।

आदिवासी बस्ती के निवासियों ने पुलिस विभाग की इस मानवीय पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और अपनापन बढ़ता है।

बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक दीप जलाए और मिठाइयों का स्वाद चखकर अपनी खुशी व्यक्त की। इस दौरान क्षेत्र के कई ग्रामवासी और पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।

सुकृत पुलिस चौकी की यह पहल समाज में भाईचारा और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है





















