HIGHLIGHTS
- मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा ने बच्चों में वितरित किया फल मिठाई और पटाके, खिले बच्चों के चेहरे
सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा शुक्रवार को स्वदेशी लाओ स्वदेशी अपनाओ के अंतर्गत दीपावली एक खुशियों का त्यौहार है। जो कि हम सभी को सबके साथ मिलकर मानना चाहिए यह सोचकर काशीराम आवास के पास मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में जो बच्चे पढ़ते हैं उन बच्चों के लिए हमारी शाखा द्वारा मिट्टी के बने दीए, तेल, मिठाई, फल, स्टेशनरी का सामान, पटाखे आदि वितरण किए गए।

शाखा अध्यक्ष रितु जालान बताया की दीपावली पर हर घर में खुशियां होनी चाहिए और हर घर में तेल के दीए जलते चाहिए। हम अपने घरों को जैसे दीओं से और लाइटिंग से घर को जगमगाते हैं वैसे ही हमें दूसरों के घर में भी रोशनी करनी चाहिए।

वही शाखा सचिव रंजना अग्रवालने कहा कि दीपावली मिठाई और खुशियां बांटने का त्यौहार है। शाखा कोषाध्यक्ष दीप्ति केड़िया ने भी अपनी बात कहते हुए कहा कि दीपावली सबके साथ मिलकर मानने वाला त्यौहार है।

वहां हमारी निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिभा कनोडिया भी उपस्थित थी उन्होंने भी अपनी बातों को स्पष्ट करते हुए बोला कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं वह अगर खुश तो भगवान भी खुश होते हैं इसीलिए हम सभी ने मिलकर यह तय किया।

वहां उपस्थित स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन तिवारी जी ने भी अपना बहुत आभार व्यक्त किया कि हम लोगों ने उन बच्चों के लिए सोचा जिनके लिए ये छोटी-छोटी ख़ुशी ही उनके चेहरे पर एक मुस्कान ला देती है।
इस बार हम उन घरों में दीए जलवाऐगे जिनके यहां दीपावली जैसे त्यौहार को मानना मुश्किल होता है और हमारी कोशिश से उन घरों को और उनके घरवालों को खुशियां मिलें। हमारी छोटी सी कोशिश किसी के चेहरे पर मुस्कान लाऐ यही हमारी संस्था का उद्देश्य रहता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका
सुमन तिवारी, सहायक अध्यापिका गायत्री त्रिपाठी व अन्य अध्यापिकाएं भी उपस्थित रही।






























