CDO के बाद तिलहर गांव पहुंचे डीडीओ व डीसी मनरेगा, स्कूली बच्चों में वितरण किया गया शिक्षा सामग्री

HIGHLIGHTS

  • घोरावल ब्लॉक के तिलहर विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी ने वितरित करवाया स्टेशनरी, बैग और जूते स्कूल का सामान
  • गांव में अधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में जगी विकास की किरण

सोनभद्र। जनपद का अति पिछड़ा गांव घोरावल विकास खण्ड का तिलहर जहां मुख्य विकास अधिकारी ने ट्रैक्टर से यात्रा कर पहुंची थी वहां बुधवार को जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय पर छात्रों को स्टेशनरी, स्कूल बैग, मोजे आदि सामग्री वितरित किया।

Advertisement

इस दौरान जिला विकास अधिकारी हेमन्त सिंह ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी और शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि जिले के प्रत्येक बच्चे को बेहतर शैक्षिक संसाधन और प्रेरणादायक वातावरण प्राप्त हो सके।

Advertisement

इससे पूर्व जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रत्येक कक्षा का अवलोकन किया और छात्रों से संवाद करते हुए उनके अधिगम स्तर को परखा और सराहा।

Advertisement

इस दौरान डीसी मनरेगा रविन्द्र वीर सिंह ने कहा कि आवागमन से अछूते गांव में विकास की आयोजनों का पहुंचना बहुत बड़ी बात है और इससे भी अच्छी बात है कि यहाँ के अभिभावकों व बच्चो में शिक्षा के प्रति जागरुकता लाना शिक्षकों का प्रयास बहुत ही सराहनीय कार्य है।

Advertisment



बतादें कि विगत सप्ताह मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी आईएएस ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की थी। उनके निर्देश पर विद्यार्थियों के लिए आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गयी।

Advertisement 

बताते चले कि एक समय नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे इस गांव में शिक्षा की कोई सुविधा नही थी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस विद्यालय में वर्तमान में कक्षा 1 से 8 तक कुल 143 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Advertisement

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, बीडीओ नितिन कुमार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल अरविंद पटेल उपस्थित रहे। स्कूल

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें