पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, पांच तस्कर गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित पांच गिरफ्तार
  • मध्य प्रदेश से सोनभद्र के रास्ते झारखण्ड, बिहार होते पश्चिम बंगाल तक करते है गौ तस्कर

कोन, सोनभद्र।  स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय गौतस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया। मुठभेड़ के दौरान गिरोह का सरगना झारखंड निवासी रफीक पुत्र स्व. महरूम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया,

Advertisement

जबकि उसके चार साथी मौके से गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने घटनास्थल से 22 गोवंश, एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक स्वोखा कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध व गोतस्करी विरोधी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने रविवार भोर में थाना क्षेत्र के कुड़वा पहाड़ी व रामगढ़ जंगल मार्ग से होते हुए गायघाट की ओर बड़ी संख्या में गोवंश लेकर झारखंड जा रहे हैं।

Advertisement

इस पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोन की चार टीमों ने लौंगा बंधा के पास गायघाट तिराहे पर घेराबंदी की। वही कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आगे-पीछे आ रहे अपने साथियों को संकेत करते दिखाई दिए।

Advertisement

पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक को तेजी से जंगल की ओर भगाने लगे। पीछा करने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। गिरने के बाद एक युवक ने अपने आप को पुलिस से घिरता देख तमंचे से फायरिंग शुरु कर दी।

Advertisment

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया, जिससे एक गोली रफीक के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से पुलिस ने रफीक सहित कुल पांच तस्करों को दबोच लिया। घायल रफीक को जिला चिकित्सालय लोड़ी में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्करो ने पूछताछ में बताया कि रफीक इस गिरोह का सरगना है, जो मध्य प्रदेश व सोनभद्र के जुगैल क्षेत्र से सस्ते दामों पर गोवंश खरीदता है। फिर उन्हें थाना चोपन क्षेत्र के सलखन पहाड़ियों में एकत्रित कर कोटा, कनहर नदी, पड़रछ और बग्गी बंधा के जंगल रास्तों से झारखंड के खरौंधी पहुंचाया जाता है।

Advertisment

वहां से रफीक ट्रकों में गोवंश को लादकर बिहार के रास्ते बंगाल भेज देता है, जहां उन्हें वध के लिए बेचा जाता है। इस धंधे से उसे मोटा मुनाफा होता है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि रफीक अपने साथियों को सुरक्षा व बचाव के लिए हथियार भी उपलब्ध कराता है।

गिरफ्तार तस्करों में रफीक पुत्र स्व. महरूम निवासी कोईदी, नगर उटारी, झारखंड (घायल), राम मिलन पुत्र स्व. भूलन निवासी खडार पड़ी, थाना गढ़वा, मध्य प्रदेश, अमृत लाल पुत्र भोला निवासी खडार पड़ी, थाना गढ़वा, मध्य प्रदेश,

Advertisement

राहुल पुत्र वीरेंद्र निवासी रामगढ़, थाना कोन तथा छोटू लाल उर्फ छड्डू पुत्र अमेरिका निवासी रामगढ़, थाना कोन शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 109 बीएनएस, 3/25 शस्त्र अधिनियम तथा 3/5ए/8बी/8 गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

इन तस्करो को गिरफ्त्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र वर्मा (चौकी प्रभारी बागेसोती), उपनिरीक्षक शिवप्रकाश यादव (चौकी प्रभारी चकरिया), उपनिरीक्षक भागवत राय,

Advertisement

उपनिरीक्षक राकेश राय सहित हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार यादव, ईश्वरचंद्र सिंह, इन्द्रबली राय, कॉन्स्टेबल रामभवन, अभय कुमार, महिला कॉन्स्टेबल गरिमा सिंह व सुजेता भारती शामिल रहीं।

Advertisement 

इस मुठभेड़ के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में पशु तस्करी और गोवध जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे तत्वों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें