HIGHLIGHTS
- हेल्प डेस्क और प्रशासनिक निगरानी में हुआ शांतिपूर्ण आयोजन

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। रविवार को जनपद सोनभद्र में सहायक वन रक्षक एवं क्षेत्रीय वन संरक्षक भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा सकुशल और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा के प्रथम सत्र का आयोजन सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर किया गया।
परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग सोनभद्र की ओर से बढ़ौली चौराहे पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। यहां तैनात 5 विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर्स) ने बाहरी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में पूरी सहायता प्रदान की।


जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज और पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज मुड़िलाडीह पहुंचकर परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम ने चोपन के गुरुद्वारा इंटर कॉलेज केंद्र का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।

स्कूल का सामान सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई। प्रशासन ने पूरे आयोजन पर सतर्क निगरानी रखी।


हालांकि, पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कई ने परीक्षा में शामिल नहीं होने का विकल्प चुना। किसी भी केंद्र से गड़बड़ी या अव्यवस्था की सूचना प्राप्त नहीं हुई।





























