HIGHLIGHTS
- इको प्वाइंट के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में पुलिस का सघन कॉम्बिंग अभियान

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में इको प्वाइंट के पास स्थित हॉट स्पॉट इलाकों में शुक्रवार को सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया गया।

अभियान पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में संचालित हुआ। इसमें प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, चौकी प्रभारी लोढ़ी उमाशंकर यादव और पीएसी बल की टीमें शामिल रहीं।
पुलिस ने इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की गहन तलाशी ली। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी कर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई।

पुलिस प्रशासन ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके।

































