बदमाशों ये सोनभद्र पुलिस है अपराध करने से पहले सौ बार सोचो नहीं तो लगेगी गोली ऐसे ही जाओगे व्हीलचेयर पर जेल… पुलिस मुठभेड़ के बाद छेड़खानी व लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर केस सॉल्व

HIGHLIGHTS

  • बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, लूटे गए मोबाइल फोन व सात हजार रुपये बरामद किए गए।
  • फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

सोनभद्र। गुरुवार की देर शाम जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी ढोल प्लाजा के पास पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में तीनों के पैर में गोली लगी है। तीनों बदमाश बुधवार को मारकुंडी घाटी में भाई-बहन से हुई लूट और छेड़खानी की घटना में शामिल थे। पुलिस ने उसके पास से लूटे गए मोबाइल और सात हजार रुपये भी बरामद किया है। तमंचा और कारतूस भी मिला है।

Advertisement 

एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। मधुपुर क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बुधवार की रात कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि वह चचेरी बहन को लेकर इलाज कराने बाइक से म्योरपुर जा रहा था।

Advertisement

अचानक काम पड़ने पर रास्ते से वापस लौटने लगादेर शाम इको पॉइंट के आगे पहुंचा तो पहाड़ी की ओर से आए तीन लोगों ने अचानक उसे पकड़ लिया। चाकू सटाकर उसका मोबाइल और बहन के इलाज के लिए रखी नकदी लूट लिए। बहन से छेड़खानी करते हुए सोने के कुंडल और गले की सोने की चेन भी छिन ली।

पुलिस को दी थी तहरीर
किसी तरह वह वहां से बचकर दोनों भागे और पुलिस को सूचना दी। इस तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। सीओ सिटी रणधीर मिश्र ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कोतवाली प्रभारी माधव सिंह के नेतृत्व में टीम को लगाया गया था।

Advertisement

गुरुवार की शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लोढ़ी टोल प्लाजा के पास बदमाशों की घेरेबंदी तो उनकी ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो तीन बदमाशों के पैर में लगी। एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया।

सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान कांशीराम आवास निवासी अजय उर्फ राहुल, सोमनाथ मंदिर के पास कोलान बस्ती निवासी अगस्त उर्फ आजाद, घोरावल के लोहड़ी निवासी चंद्रभूषण खरवार के रूप में हुई। पूछताछ में तीनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की। उनके पास से तमंचा, कारतूस, लूटे गए मोबाइल फोन व सात हजार रुपये बरामद किए गए। फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

देर शाम इको पॉइंट के आगे पहुंचा तो पहाड़ी की ओर से आए तीन लोगों ने अचानक उसे पकड़ लिया। चाकू सटाकर उसका मोबाइल और बहन के इलाज के लिए रखी नकदी लूट लिए। बहन से छेड़खानी करते हुए सोने के कुंडल और गले की सोने की चेन भी छिन ली।

पुलिस को दी थी तहरीर

Advertisment

किसी तरह वह वहां से बचकर दोनों भागे और पुलिस को सूचना दी। इस तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। सीओ सिटी रणधीर मिश्र ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कोतवाली प्रभारी माधव सिंह के नेतृत्व में टीम को लगाया गया था।

Advertisement

गुरुवार की शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लोढ़ी टोल प्लाजा के पास बदमाशों की घेरेबंदी तो उनकी ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो तीन बदमाशों के पैर में लगी। एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement

सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान कांशीराम आवास निवासी अजय उर्फ राहुल, सोमनाथ मंदिर के पास कोलान बस्ती निवासी अगस्त उर्फ आजाद, घोरावल के लोहड़ी निवासी चंद्रभूषण खरवार के रूप में हुई। पूछताछ में तीनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की। उनके पास से तमंचा, कारतूस, लूटे गए मोबाइल फोन व सात हजार रुपये बरामद किए गए। फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें