प्रेमी युगल को भागकर शादी करना पड़ा भारी, प्रेमिका के भाइयों ने ही प्लानिंग के साथ किया दोनों का मर्डर; शव को फेंका सोनभद्र के जंगलों में

HIGHLIGHTS

  • प्रेमी युगल को भागकर शादी करना पड़ा भारी, प्रेमिका के भाइयों ने ही प्लानिंग के साथ किया दोनों का मर्डर; शव को फेंका सोनभद्र के जंगलों में

 📲 Mob: 6389376273

सोनभद्र। बिहार के प्रेमी युगल को भागकर शादी करना भारी पड़ गया। प्रेमिका के भाइयों ने ही प्लानिंग कर पहले तो दोनों का मर्डर किया उसके बाद शव को सोनभद्र के जंगलों में फेंक दिया।

बतादें कि जिले ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर से भागकर प्रेमी के साथ शादी रचाने से नाराज बिहार के पटना निवासी पांच भाइयों ने मिलकर बहन और उसके पति की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों के शव को सोनभद्र के जंगलों में अलग-अलग स्थानों पर फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन की तलाश कर की जा रही है। इस पूरे मामले में यूपी के अलावा गुजरात पुलिस भी छानबीन में जुटी थी।

Advertisement

क्या है पूरा मामला
बता दें कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा जंगल में गत 24 सितंबर को एक महिला का शव बरामद हुआ था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके सिर में चोट के गहरे निशान मिले। हत्या का केस दर्ज कर पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी थी। इसी बीच गत छह अक्टूबर को हाथीनाला से आगे दुद्धी के रजखड़ घाटी के जंगल में एक युवक के शव का अवशेष (कंकाल) बरामद हुआ। शव को जंगली पशुओं ने नोच खाया था। हड्डियों के अवशेष ही बरामद हुए

डीएनए जांच से हुई पहचान
डीएनए जांच में यह शव पटना जिले के नौबतपुर निवासी दुक्खन साव के होने की पुष्टि हुई। वहीं हाथीनाला से बरामद शव की पहचान उसकी पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि दुक्खन के अपहरण का केस गुजरात में दर्ज है और वहां की पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Advertisement

सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह प्रकरण ऑनर किलिंग का है। दुक्खन गांव की ही मुन्नी को घर से भगाकर गुजरात ले गया था, जहां दोनों ने शादी कर ली थी। इस घटना से मुन्नी के घर वाले काफी क्षुब्ध थे। इसे अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा से जोड़कर उन्होंने दोनों की हत्या की योजना बनाई। इसी के तहत मुन्नी के एक भाई मुन्ना ने दोनों को धूमधाम से शादी कराने का झांसा देकर घर बुलाया।

Advertisement

इस पर गुजरात में ही रह रहे मुन्नी के दो भाई उन्हें लेकर ट्रेन से मिर्जापुर तक आए। यहां से सभी पिकअप में सवार होकर पटना अपने गांव जाने लगे। रास्ते में हाथीनाला के पास सुनसान जगह देखकर जंगल में शौच जाने की बात कह कर वाहन रोका और फिर मुन्नी और उसके पति दुक्खन की हत्या कर दी। वारदात के बाद मुन्नी के शव को खोखा के जंगल में फेंक दिया, जबकि उसके पति दुक्खन का शव थोड़ी दूरी पर रजखड़ घाटी में फेंक दिया था।

Advertisment

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि वारदात में शामिल मुन्ना कुमार (22) व राहुल उर्फ सिद्धार्थ (28) निवासी ग्राम मोतीपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना (बिहार) को हाथीनाला तिराहे से आगे रेणुकूट रोड पर गिरफ्तार किया गया। वहीं उनके तीन अन्य भाइयों अवधेश, राकेश और मुकेश की तलाश की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी बरामद किया गया है। यह पूरी कार्रवाई ओबरा सीओ हर्ष पांडेय के नेतृत्व में हाथीनाला के प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह, एसओजी/सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश जी चौबे की पुलिस टीम ने की।

Advertisement 
Advertisement
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें