HIGHLIGHTS वन स्टाप सेंटर निरीक्षण में मिली 6 दिन की कात्यायनी
• वन स्टाप सेंटर निरीक्षण में मिली 6 दिन की कात्यायनी
• 2025-26 में 228 मामले आये सामने, बताया अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने।
सोनभद्र। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र, शैलेंद्र यादव ने सोमवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर महिलाओं को उनके अधिकार की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान वन स्टाप सेंटर में 5 दिन की नवजात शिशु कात्यायनी मिली जिसका नामकरण भवन उद्घाटन के दिन सीडीओ जागृति अवस्थी ने किया था।

अलावा इसके 1 माह 4 दिन का बालक सूर्यांश, 5 साल का आर्यन, 9 साल की एक बालिका आवासित मिली। अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 2025-26 में वन स्टाप सेंटर में कुल 228 मामले आये। नवजात शिशुओं बालक, बालिकाओं की देखरेख एवं खान-पान का विशेष ध्यान रखने हेतु न्यायाधीश ने संबंधितों को निर्देश दिया।
अलावा इसके साफ सफाई तथा पंजिका का अवलोकन किया जो अद्यतन स्थिति में पाई गई। वन स्टाप सेंटर में उपस्थित स्टाफ को नैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, गर्भ का चिकित्सकीय समापन, मातृत्व लाभ 26 सप्ताह तक, कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम,

लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, गर्भधारण पूर्ण एवं प्रसव पूर्ण निदान तकनीकी, लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994, समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, महिलाओं का अशिष्ट चित्रण निषेध अधिनियम, हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के संबंध में जागरूक किया।

न्यायाधीश श्री यादव ने वन स्टाप सेंटर के स्टाप को निर्देश दिया कि विभिन्न स्थानों पर मिशन शक्ति फेज़ 5 का जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करें। इस दौरान केंद्र प्रबंधक दीपिका सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित पाए गए। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने दी है।
































