HIGHLIGHTS
- राजस्थानी गरबा के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी अतिथियों, दर्शकों, प्रायोजकों, पुलिस व मीडिया कर्मियों का जताया आभार
सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा और रानी सती दादी भक्त महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में बीते रविवार को डीआर ड्रीम्स राबर्ट्सगंज में आयोजित हुए राजस्थानी गरबा नाइट कार्यक्रम के बाद आयोजक मंडल ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी लोगों, जैसे अतिथि, दर्शकों, भाग लेने वालों, पुलिस कर्मियों, मीडिया कर्मियों और प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया।

जिसमें मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला की शाखाध्यक्ष अध्यक्ष रितु जालान ने कहा कि डांडिया नाइट का कार्यक्रम आप सबके सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आभार कार्यक्रम की सफलता के लिए समुदाय की भागीदारी को स्वीकार करने और भविष्य के आयोजनों के लिए सकारात्मक संबंध बनाने हेतु किया जाता है।

रानी सती दादी भक्त महिला मंडल की अध्यक्ष अध्यक्ष अनीता थर्ड ने कहा कि डांडिया कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देना था।
जिसे सफल रूप से पूरा करने पर सभी को खुशी है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने और लोगों का भरपूर समर्थन पाने की उम्मीद जताई है।

आयोजक ने अंकिता केजरीवाल, रंजना अग्रवाल, शीला जैन, दीप्ती केडिया, अनीता कनोडिया, प्रतिभा कनोडिया, चित्रा जालान, ज्योति मित्तल, सुनिता झुनझुनवाला, बॉबी जालान, रिंकी जालान, ममता जालान, मीरा केडिया, शशि केडिया, दीपा मेहता, उमा जैन, पूजा अग्रहरि, कीर्ति द्विवेदी, माला सिंह, सिम्पल सोनी समेत तमाम पदाधिकारी, प्रतिभागी, दर्शकों का आभार व्यक्त किया है।
































