HIGHLIGHTS
- वनिताओं ने किया नवरात्रि सेलीब्रेट, मनाया डांडिया उत्सव

📲 Mob: 6389376273
ओबरा, सोनभद्र। ऑफिसर्स क्लब ओबरा में नवरात्रि के अवसर पर शनिवार रात ”डांडिया उत्सव ” सहित नवरात्रि सेलीब्रेट किया गया। मुख्य अतिथि ई. आर के अग्रवाल मुख्य महा प्रबंधक ओबरा तापीय परियोजना, नूतन अग्रवाल अध्यक्षा वनिता मंडल ओबरा उपस्थित की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथी ई0 आर के अग्रवाल एवं ई o एस के सिंघल महाप्रबंधक सी ताप विद्युत गृह , ईo ए के राय एस ई सिविल ने दीप प्रज्वलित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा के वन्दना के साथ किया गया, रंगारंग कार्यक्रम मे बच्चो ने ग्रुप डांडिया डांस, वनिता मंडल के सदस्यों द्वारा बिभिन्न डांडिया डांस एवं नवरात्री एवं माँ दुर्गा के बारे मे प्रश्न उत्तर का आयोजन किया गया । लोगो नें कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया।

मुख्य महाप्रबंधक ई आर के अग्रवाल एवं नूतन अग्रवाल अध्यक्ष वनिता मंड़ल ओबरा का स्वागत वनीता मंडल की सचिव मधुलिका राय द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इसी क्रम में अन्य सदस्यों द्वारा महाप्रबंधक ई एस के सिंघल व रितु सिंघल उपाध्यचा वनीता मंडल एवं अन्य सम्मानित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

इस कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में वनिता मंडल की अध्यक्षा नूतन अग्रवाल , उपाध्यक्षा ऋतु सिंघल, सचिव मधूलिका राय , संयुक्त सचिव शशिभा सिंह, कल्चरल टीम हेड मांडवी वर्मा , तथा कार्यकारिणी के सदस्यों अन्नू मिश्रा,पल्लवी गुप्ता, सृष्टि, शिप्रा श्रीवास्तव, आशा जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन मांडवी वर्मा ने किया।


कार्यक्रम के उपरांत लोगो ने विभिन्न लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया । कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि ई o आर के अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक ने अपने उदबोधन में डांडिया उत्सव मे प्रतिभाग किए हुए सभी बच्चो व महिलाओ की प्रस्तुति की खूब प्रसंशा की तथा इस कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा किया एवं सबका आभार व्यक्त किया।































