HIGHLIGHTS
- पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति टीम के साथ समीक्षा बैठक
- SP द्वारा उत्कृष्ट कार्य वालो को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। सोमवार को SP द्वारा मिशन शक्ति टीम के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

बतादें कि इन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा मिशन शक्ति सहायक नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी डॉ0 चारू द्विवेदी सहित जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त मिशन शक्ति टीम,

महिला आरक्षियों तथा महिला सहायता प्रकोष्ठ के स्टाफ के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करना तथा टीम के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, जागरूकता एवं सहायता के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, और इस दिशा में मिशन शक्ति अभियान एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।

बैठक में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले मिशन शक्ति सहायक नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी डॉ0 चारू द्विवेदी सहित सभी थानों की महिला आरक्षियों एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने टीम के उत्साहवर्धन हेतु उनके प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी प्रकार संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सभी महिला आरक्षियों को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित, स्वावलंबी एवं जागरूक बनाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा आगामी कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह संदेश भी दिया कि वे जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर सजग एवं सतर्क रहते हुए जनसहभागिता के साथ कार्य करें, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए और महिलाएं निर्भय होकर अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें




























