HIGHLIGHTS
- महिनों से ट्रान्सफार्मर खराब अंधेरे में औरहवाँ के ग्रामीण
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर थानान्तर्गत ग्राम पंचायत- कुण्डाडीह के औरहवा उत्तर टोला का ट्रान्सफार्मर लगभग 2 महिनें से खराब पडा़ हुआ है बरसात में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से जहरीले जानवरों से डर बना रहता है व पढा़ई लिखाई में समस्याऐं हो रही है ग्रामीण सुबलाल सिंह, जगर नाथ, मंगला प्रसाद, भुनेश्वर,मानसिंह, सतवंती, रंजना,लीलावती लक्ष्मी देवी, बिंदु देवी , संगीता, बसंती देवी ,सोनमती ,दसमत, रंजना, अनीता इत्यादि ने सांकेतिक प्रदर्शन कर सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर इसे तत्काल बनाने की मांग की जिससे मुहल्ले विद्युत बहाल हो सके /



































