HIGHLIGHTS
- सकृत चौकी का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे SP

Mob: 6389376273
सोनभद्र। रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने चौकी परिसर, अभिलेखों, मालखाना, शरवागार तथा कर्मचारियों की उपस्थिति व व्यवहार्यता की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान द्वारा निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गयाः
➤ चौकी की साफ-सफाई तथा कार्यालय व्यवस्था का अवलोकन किया गया और संतोषजनक पाया गया।
➤ अपराध नियंत्रण एवं रात्रि गश्त के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
➤ अभिलेखों का विधिवत संधारण, जन शिकायत पंजिका, भ्रमण पंजिका, अपराध रजिस्टर इत्यादि का परीक्षण किया गया।
➤ लंबित विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।


➤ जनता से संवाद स्थापित करते हुए आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनकर त्वरित समाधान हेतु आश्वस्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को जनहित में संवेदनशील, सतर्क एवं कर्तव्यनिष्ठ रहते हुए कार्य करने का संदेश दिया। साथ ही यह भी कहा कि चौकी स्तर पर बेहतर पुलिसिंग ही आमजन का विश्वास अर्जित करने का मूलमंत्र है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी को सार्वजनिक स्थानों पर नियमित गश्त, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, तथा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। इस आकस्मिक निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में कर्तव्य के पति जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना पबल हुई है






























