परामर्श केंद्र पर पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण तरीके से हुआ समाधान, दो मामलों में मिली अगली तारीख

HIGHLIGHTS

  • मिशन शक्ति फेज 5.0″ के अंतर्गत महिला थाना रॉबर्ट्सगंज पर परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन
  • कुल 4 प्रकरणों में से 2 का हुआ शांतिपूर्ण सुलह, शेष 2 में दी गई अग्रिम तिथि

 📲 Mob: 6389376273

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित “मिशन शक्ति फेज 5.0” के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया।

यह परामर्श शिविर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।

Advertisment

परामर्श केंद्र की प्रमुख जानकारी:
🔸 कुल प्राप्त प्रकरण: 4
🔸 सुलह/समझौता कराए गए प्रकरण: 2
🔸 अग्रिम तिथि दिए गए प्रकरण: 2परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य:
परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य आपसी पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण समाधान, संवाद के माध्यम से सुलह एवं सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करना है। इस प्रक्रिया में दोनों पक्षों को निष्पक्ष रूप से सुना गया और आपसी सहमति से दो मामलों में सुलह समझौता कराकर विवाद का समाधान कराया गया।
शेष दो प्रकरणों में कानूनी प्रक्रिया एवं परामर्श के बाद अग्रिम तिथि निर्धारित की गई है, जिस पर पुनः सुनवाई कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य:
परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य आपसी पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण समाधान, संवाद के माध्यम से सुलह एवं सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करना है। इस प्रक्रिया में दोनों पक्षों को निष्पक्ष रूप से सुना गया और आपसी सहमति से दो मामलों में सुलह समझौता कराकर विवाद का समाधान कराया गया।

Advertisement

शेष दो प्रकरणों में कानूनी प्रक्रिया एवं परामर्श के बाद अग्रिम तिथि निर्धारित की गई है, जिस पर पुनः सुनवाई कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।

जनपद पुलिस की अपील:
जनपद सोनभद्र पुलिस आमजन से अपील करती है कि पारिवारिक विवादों को आपसी संवाद एवं वैधानिक सहायता के माध्यम से सुलझाने हेतु परिवार परामर्श केंद्र का सहयोग लें। महिला सुरक्षा एवं सम्मान हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।

Advertisement 

Advertisement
Advertisement
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें