HIGHLIGHTS
- विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। को क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर लंबित विवेचनाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समस्त विवेचकगण उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान लंबित विवेचनाओं की अद्यतन स्थिति का बिंदुवार अवलोकन करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर ने प्रत्येक विवेचक से उनकी प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करते समय उनके गुणवत्ता मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि अभियोजन के स्तर पर कोई शंका की स्थिति उत्पन्न न हो। हत्या, बलात्कार,


गैंगेस्टर एक्ट एवं अन्य संगीन अपराधों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता देकर शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया गया, विवेचना संबंधित समस्त जानकारियों की समयबद्ध प्रविष्टि CCTNS प्रणाली में किए जाने हेतु सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया,

न्यायालय में पेशी हेतु समयबद्ध तैयारी एवं अभियोजन अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर विवेचना की प्रक्रिया को सशक्त करने पर बल दिया गया।

अंत में क्षेत्राधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अपने-अपने विवेचना कार्यों को पूर्ण करें, ताकि आमजन में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो।






























