HIGHLIGHTS
- बारिश के कारण राजस्थानी गरबा का आयोजन स्थल बदला, अब डीआर ड्रीम्स में होगा भव्य आयोजन
- भारी बारिश के चलते अरिहंत होटल में कार्यक्रम नहीं होगा
- डीआर ड्रीम्स में युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। जिले में लगातार कई दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते रॉबर्ट्सगंज के अरिहंत होटल में पांच अक्टूबर को मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा और रानी सती दादी भक्त महिला मंडल की ओर से होने वाला राजस्थानी गरबा नाइट कार्यक्रम अब डीआर ड्रीम्स में होगा।

डीआर ड्रीम्स में कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है। यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला की शाखाध्यक्ष रितु जालान ने दी है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में यह कार्यक्रम रानी सती दादी भक्त महिला मंडल और मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा की संयुक्त तत्वाधान में अरिहंत होटल में आयोजित किया जा रहा था

लेकिन बारिश को देखते हुए सर्वसम्मति से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पांच अक्टूबर को ही डीआर ड्रीम्स में राजस्थानी गरबा नाइट कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों को डीआर ड्रीम्स जाने में साधन की दिक्कत होगी उनके लिए अरिहंत होटल पर साधन के इंजमाम किए गए।


मंच की प्रांतीय संयोजक अंकिता केजरीवाल ने कहा कि डीआर ड्रीम्स में डांडिया कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। उधर शनिवार को रितु जालान, अंकिता केजरीवाल, अनीता थर्ड, रंजना अग्रवाल, शिला जैन, दीप्ति केडिया समेत अन्य लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।






























