बार कौंसिल के चुने हुए सदस्यों को दुबारा चुनाव लड़ने पर लगे रोक- राकेश शरण मिश्र

HIGHLIGHTS

  • बार कौंसिल के चुने हुए सदस्यों को दुबारा चुनाव लड़ने पर लगे रोक–राकेश शरण मिश्र
  • जिले /तहसील की तरह एक कार्यकाल का हो विराम
  • चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 25 वर्ष की वकालत हो अनिवार्य
Advertisement

सोनभद्र। अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन करते हुए बार कौंसिल से संबद्ध बार संघों पर जो नियम लागू होता है वहीं नियम बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रक्रिया पर भी लागू होना चाहिए। जिस प्रकार जिला या तहसील के बार संघों में बार कौंसिल द्वारा जारी किया गए मार्डन बाई लाज के अनुसार चुनाव प्रक्रिया की जाती है और एक बार अध्यक्ष बनने के बाद कम से कम एक कार्यकाल का विराम दिया जाता है

Advertisement 

वही प्रक्रिया बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी अपनानी चाहिए और चुने हुए सदस्यों को एक कार्यकाल का विराम देते हुए लगातार दुबारा चुनाव लड़ने पर रोक लगानी चाहिए। उक्त बाते प्रेस को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं बार कौंसिल प्रत्याशी राकेश शरण मिश्र ने कही है।

Advertisment

श्री मिश्र ने जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा है कि ये बड़ी अजीब बात है कि बार कौंसिल द्वारा जारी मार्डन बाई लाज खुद बार कौंसिल पर बाध्यकारी नहीं है। जब जिले या तहसील के बार संघों के अध्यक्ष पद के लिए कम से कम 25 वर्ष की वकालत अनिवार्य है तो फिर बार कौंसिल के जो 25 सदस्य पूरे प्रदेश से चुने जाते है उनके ऊपर यह नियम लागू क्यों नहीं होता।

Advertisement

उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले बार कौंसिल के सदस्य पद हेतु भी कम से कम 25 वर्ष की वकालत बाध्यकारी होनी चाहिए। बार कौंसिल के चुने हुए सदस्य प्रदेश के लाखों अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए बार कौंसिल में जाते है तो उनके लिए 25 वर्ष की वकालत का नियम लागू क्यों नहीं किया गया।

Advertisement

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि एक बार के कार्यकाल के बाद लगातार दूसरे बार चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए तभी बार कौंसिल के चुनाव की पारदर्शिता कायम रह पाएगी और चुनाव में जो लाखों रुपया पानी की तरह बहाया जाता है उस पर भी रोक लगेगी। साथ ही बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को हर बार 25 नए सदस्य मिलेंगे जो बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश के अधिवक्ताओं के हित में कार्य कर सकेंगे।

Advertisement
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें