HIGHLIGHTS
- सोनभद्र पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच जुमे की नमाज सकुशल कराया संपन्न
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा शुक्रवार को अदा की जाने वाली जुमे की नमाज के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किलों में एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता पूर्वक भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।

सभी मस्जिदों व नमाज स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुए, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराई गई।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों द्वारा भी प्रशासन का सहयोग करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

































