रक्तदान कर पुलिस बल ने दिखाई मानवता की मिसाल

HIGHLIGHTS

  • रक्तदान आपसी सहयोग व मानवीय संवेदना का परिचायकः अभिषेक वर्मा
  • महिला सशक्तिकरण अभियान में महिलाओं को समर्पित, पुलिस बल ने दिखाई मानवता की मिसाल

📲 Mob: 6389376273

सोनभद्र। जनपद के पुलिस लाइन चुर्क में बुधवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। यह रक्तदान शिविर मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना था।

Advertisement

इस अवसर पर महिला आरक्षियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं रक्तदान कर महिला शक्ति की सशक्त छवि प्रस्तुत की। रक्तदान शिविर में पुलिस लाइन में नियुक्त अनेक पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर ‘रक्तदान – महादान’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का कार्य है, बल्कि यह समाज में आपसी सहयोग और मानवीय संवेदना का परिचायक भी है। पुलिस बल सदैव जनसेवा हेतु तत्पर है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से यह संदेश देना हमारा उद्देश्य है।

Advertisment

वही सिटी सीओ रणधीर मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रक्त संग्रह की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Advertisement

इस सराहनीय पहल ने यह साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस न केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रही है, बल्कि समाज के प्रति अपने नैतिक कर्तव्यों का भी पूरी निष्ठा से पालन कर रही है।

Advertisement 

Advertisement
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें