HIGHLIGHTS
- सोनभद्र नगर की 123 साल पुरानी रामलीला में आज श्री राम करेंगे रावण का वध, जलेगा का 38 फीट का पुतला
- मां शीतला धाम चौक पर रात्रि 9:00 बजे से श्री रामलीला समिति द्वारा भरत मिलाप की लीला का भव्य आयोजन कराया जाएगा

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। नगर स्थित श्री रामलीला मैदान में 123 सालों से लगातार आयोजन हो रहे सोनभद्र नगर की रामलीला में 38 फीट के पुतला का दहन किया जाएगा।

रामलीला मंच पर दोपहर 3:00 बजे कलाकारों द्वारा राम रावण का युद्ध का मंचन शुरू कर दिया जाएगा। और 5:49 पर श्री राम द्वारा रावण की पुतले का ध्यान किया जाएगा।

वही नगर की दूसरी ओर मां शीतला धाम चौक पर रात्रि 9:00 बजे से श्री रामलीला समिति द्वारा भरत मिलाप की लीला का आयोजन कराया जाएगा जिसमें प्रयागराज के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा लीला का सजीव मंचन किया जाएगा।

बतादे की मां शीतला धाम चौक पर 35 सालों बाद फिर से भारत मिलाप के आयोजन की परंपरा शुरू की जा रही है। आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन जैन ने सभी रामलीला प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आई और भरत मिलाप की लीला का मार्मिक दृश्य का दर्शन करें।
































