HIGHLIGHTS
- मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा हेतु जनपद सोनभद्र में सघन चेकिंग अभियान, 176 चालान किए गए
सोनभद्र। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा हेतु जनपद सोनभद्र में सघन चेकिंग अभियान तहत 176 चालान किए गए। बतादें कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों के अनुपालन एवं मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा तथा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेशानुसार,

अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक यातायात विनोद यादव के नेतृत्व में जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

चेकिंग के दौरान कुल 176 चालान किए गए, जिनमें निम्नलिखित प्रकार के उल्लंघन सम्मिलित हैं:
•काली फिल्म लगे वाहन – 07
•मोडिफाइड साइलेंसर – 01
•सीट बेल्ट न पहनने पर – 02
•अन्य धाराओं में (जैसे बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, फाल्टी नंबर प्लेट, स्टंटबाजी आदि) – 166

यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया गया। जनपद पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें एवं जिम्मेदार नागरिक बनें।































