HIGHLIGHTS
- नवरात्रि के नवमी तिथि को सिद्धिदात्री के रूप में पूजी गई मां दुर्गा
- सोनभद्र के दुर्गा पूजा पंडालों में रही भक्तों की भारी भीड़
- मंदिरों- घरों में हुआ कन्या पूजन का आयोजन
- हवन- पूजन के साथ संपन्न हुआ नवरात्रि का महापर्व

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। जिले में दुर्गा पूजा का उत्सव अपने चरम पर है। नवरात्रि के नवमी के दिन पूरा जनपद मां सिद्धिदात्री की आराधना में लीन रहा। जिले के पंडालों में बुधवार की रात नवमी को भारी भीड़ उमड़ी। इससे शहर के सभी बड़े पंडालों और उसके मार्ग श्रद्धालुओं से पटे रहे। पंडालों से जुड़ी आवाजाही के सभी मार्ग भीड़ के कारण बाधित रहे।
रॉबर्ट्सगंज नगर के मेन रोड में शाम पांच बजे से लेकर रात भर श्रद्धालु का हुजूम चलता रहा। तो वहीं नगर के पूरब मोहाल, उत्तर मोहाल, मां शीतला धाम चौक, सिविल लाइन रोड, धर्मशाला चौक, स्वर्ण जयंती चौक तक पैदल चलनेवाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

भीड़ के कारण वाहन और दोपहिए चलने से कहीं-कहीं श्रद्धालुओं को परेशानी भी हुई। फिर भी इन परेशानियों को दरकिनार करते हुए शहर के लगभग सभी बड़े पंडालों का दर्शन किया और माता से अपने कल्याण की प्रार्थना की। इस क्रम में रामलीला मैदान में लगने वाले मेला स्थल पर भी भारी भीड़ रही।

बच्चों ने जहां इन मेला में लगे विभिन्न प्रकार के झूले, वीडियो गेम और अन्य मनोरंजक खेलों का आनंद लिया। वहीं, महिला श्रद्धालु से लेकर हर आयु वर्ग के भक्तों ने दर्शन के बाद इन मेला स्थलों पर लगे विविध व्यंजनों से भरपूर स्टॉलों पर अपने स्वादिस्ट व्यंजनों का स्वाद लिया।

इससे घरों से लेकर मंदिर और पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने परिवार संग शहर के पूजा पंडालों में विराजित माता दुर्गा और अन्य देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया।

वहीं रात्रि में पूजा पंडालों में हवन में पूर्णाहुति दी तो वहीं नव दिवसीय व्रत रहने वाले लोगों ने अपने घरों व मंदिरों में कन्या पूजन, कन्या भोजन, बटुक पूजन व भोजन कराई।

बतादें कि देवी रूपों सिद्धिदात्री भक्तों को सभी प्रकार की सिद्धियां और शक्तियां प्रदान करती हैं। मां की पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और सफलता प्राप्त होती है।






























