HIGHLIGHTS
- लक्ष्मण को लगी ‘शक्ति’, संजीवनी लेकर आए हनुमान जी
- रामलीला में चारों फाटक का युद्ध, रावण अंगद संवाद व लक्ष्मण शक्ति की लीला का हुआ मंचन
- लक्ष्मण को लगी शक्ति, हथेली पर संजीवनी पर्वत उठा लाए हनुमान

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। नगर के श्री रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला मंचन में कलाकारों ने 10वें दिन चारों फाटक का युद्ध, रावण अंगद संवाद व लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया।
रामलीला के शुरुआत में कलाकारों ने दिखाया कि लंका की चारों फाटक श्री राम की वानर सेना ने ध्वस्त कर दिया और युद्ध के लिए रावण राम की सेना आमने-सामने खड़ी हुई है।

लक्ष्मण के साथ रावण के पुत्र मेघनाथ का भीषण युद्ध हुआ। दोनों महारथी हार मानने को तैयार नहीं थे। इस पर मेघनाद ने शक्ति बाण का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया। लक्ष्मण के मूर्छित होते ही रामादल में शोक छा जाता। लक्ष्मण को मूर्छित देख श्री राम बिलाप करने लगते है।

श्रीराम को विलाप करते देख उपस्थित दर्शकों की आंखों से आंसू बहने लगे। विभीषण की सलाह पर श्री हनुमानजी इलाज वैद्यराज सुषेण को लाते है। सुषेण वैद्य की सलाह पर हनुमानजी पर्वत से संजीवनी बूटी लेकर आते हैं।

उसके सेवन से लक्ष्मण स्वस्थ हो जाते हैं। और वानर सेना में खुशी लहर दौड़ जाती है। वहीं इसके पूर्व लीला का शुभारंभ श्री गणेश वंदना के साथ हुआ।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष पवन कुमार जैन, धर्मवीर तिवारी, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, आनंद मिश्रा, विमल अग्रवाल, सुमन केसरी, विजय कनोडिया, चंद्रभान अग्रवाल, चंदन केसरी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
































