HIGHLIGHTS
- सोनभद्र नगर की रामलीला में आज होगा नक्कटीया और सीता हरण की लीला का मंचन
सोनभद्र। श्री रामलीला समिति सोनभद्र नगर द्वारा आयोजित रामलीला के आठवें दिन की लीला में आज रात्रि 8:00 बजे से प्रयागराज, मांडा के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा नक्कटीया और सीता हरण की लीला दिखाई जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन जैन ने अधिक से अधिक संख्या में दर्शकों को आने की अपील की है।


































