HIGHLIGHTS
- खंता पिकनिक स्पॉट पर कलश यात्रा के पश्चात स्थापित हुई माँ दुर्गा की प्रतिमा
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पड़री टोला खंता में शनिवार को सुबह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना किए कलश यात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा निकाली।
कलश यात्रा में 21 कन्याओं ने उपवास रखकर श्रद्धा और उत्साह के साथ इस यात्रा में भाग लिया। कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर चली।

गाजे-बाजे की धुन और शंखनाद से वातावरण भक्तिमय हो गया विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलशों में जल भरा और फिर भक्ति गीत गाते हुए पंडाल में वापस आईं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का आयोजन गांव में भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है। ग्रामीणों ने मां दुर्गा से गांव की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव,सरोज , जुगेश, पुजारी संदीप कुमार यादव, राम अवध, सुरेंद्र, विनय कुमार यादव, लाल बाबू, नंदू यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।































