HIGHLIGHTS
- श्रीराम–केवट संवाद का जीवंत मंचन देख भाव-विभोर हुए दर्शक
- गंगा पार लीला मंचन का मंचन देख भाव विभोर हुए रामलीला प्रेमी
- श्री राम केवट संवाद से वातावरण हुआ भक्तिमय, जय श्री राम के उद्घोष से गूंज मन हुआ रामसरोवर तालाब

📲 Mob: 6389376273
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। रामलीला के सातवें दिन नगर के रामसरोवर तालाब पर राम-केवट संवाद का मनमोहक मंचन किया गया। केवट द्वारा प्रभु श्रीराम को गंगा पार उतारने का दृश्य देख दर्शक भावविभोर हो गए और ‘जय श्रीराम’ के जयघोष लगाने लगे।
बतादें कि नगर मे श्री राम लीला समिति द्वारा आयोजित राम लीला मंचन में शनिवार को शाम 4 बजे से श्रीराम वनागमन के दौरान गंगा पार करने की लीला का मंचन नगर के रामसरोवर तालाब पर किया गया।

सरयू नदी बने रामसरोवर की लहरों पर जब प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की झलक नौका पर सजीव हुई तो लगा कि त्रेतायुग का दृश्य वर्तमान में उतर आया हो। सरोवर किनारे खड़े श्रद्धालु पुष्पवर्षा करते, ‘जय श्रीराम के उद्घोष लगाते उस अद्भुत क्षण के साक्षी बन रहे थे।

लीला का सबसे भावुक प्रसंग तब आया जब श्रीराम सरयू तट पर पहुंचे और केवट से पार उतारने का आग्रह किया। कलाकारों ने जीवंत प्रस्तुति दी। केवट बोले पहले चरण पखारने दीजिए, तभी नौका पर बैठें। दर्शकों में सन्नाटा छा गया, जैसे हर कोई स्वयं उस संवाद का सहभागी बन गया हो।
चारों ओर हाथ जोड़कर खड़े श्रद्धालुओं की भीड़, बच्चों की कौतूहल भरी आंखें और मंच से उठती भक्ति रस की तरंगें वातावरण को राममय कर रही थीं। करीब तीन घंटे चली यह लीला अपने चरम पर तब पहुंची जब केवट ने प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण को नौका पर बैठाकर सरोवर पार कराया।

जैसे ही नौका जल के बीच बढ़ी, आतिशबाजी और रोशनी की जगमगाहट से पूरा अचल सरोवर जगमगा उठा। दीपों की लौ और पुष्पवृष्टि ने पल को दिव्य बना दिया। नौका से उतरते ही श्रीराम द्वारा मजदूरी देने का आग्रह और केवट का उत्तर, ‘सेवक को सेवकाई ही पारिश्रमिक है, प्रभु। ये सुनकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे।

चारों ओर ‘जय श्रीराम के उद्घोष से मानो आकाश भी गूंज उठा। नगर पालिका परिषद द्वारा सरयू लीला के आयोजन को देखते हुए यहां विशेष इंतजाम किए गए थे। रोशनी की सजावट, साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया।
सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही। लीला को प्रारंभ सदर के विधायक श्री भूपेश चौबे जी द्वारा आरती करके की गई कार्यक्रम ने प्रमुख रूप से पवन कुमार जैन, राकेश गुप्ता, सुशील पाठक, आनंद मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, धर्मराज जैन,विमल अग्रवाल ,कौशल शर्मा, विजय कनोडिया, चंदन केसरी ,उमेश केसरी, शरद सिंह, श्याम राय, मिठाई लाल सोनी, चंद कुमार केजरीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






























