HIGHLIGHTS
- ज़िला कारागार में मासिक लोक अदालत आयोजित, चिन्हित 4 मामले में 1 मुकदमा अन्तिम रूप से निर्णीत- न्यायाधीश शैलेंद्र
सोनभद्। जिला कारागार सोनभद्र में गुरुवार को मासिक जेल लोक अदालत का आयोजन समेत जजों ने निरीक्षण और कैदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं, भोजन, चिकित्सा, स्वास्थ्य तथा रहन-सहन का जायज़ा लिया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र आलोक यादव ने जेल लोक अदालत आयोजित कर चिन्हित 4 कैदियों की सुनवाई की।
1 बन्दी ने अपने मुकदमे में जुर्म स्वीकार करते हुए अपने मामले को अंतिम रूप से निर्णीत कराया।

इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन कर सामान्य और सिद्ध दोष कैदियों से एक-एक कर सामुदायिक भाव से मिले, उनके सजा के विरुद्ध अपील के बावत् बातचीत किया।

श्री यादव ने 30 सितंबर तक लागू राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान की जानकारी देते हुए कैदियों से जहां लाभ उठाने की अपील वहीं जेल अधीक्षक से अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराने और प्रचार प्रसार पर बल दिया।


अरविंद कुमार सिन्हा जेलर, उप कारापाल गौरव कुमार तथा जय प्रकाश असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सोनभद्र व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

उक्त जानकारी देते हुए अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र





























