HIGHLIGHTS
- पुलिस महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा “मिशन शक्ति मोबाइल वैन” को दिखाई गई हरी झण्डी
- IG द्वारा पुलिस लाईन चुर्क सभागार कक्ष में आगामी त्यौहार, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं “मिशन शक्ति” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा “मिशन शक्ति मोबाइल वैन” को हरी झण्डी दिखाई गई।
बातदें कि आर. पी. सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर के जिले में आगमन पर पुलिस लाइन चुर्क में उन्हें सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गई, जिसे ने स्वीकार करते हुए गार्द का अभिवादन किया।

तत्पश्चात आगामी प्रमुख त्यौहारों नवरात्रि, रामनवमी, दीपावली, छठ पूजा आदि के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं “मिशन शक्ति” अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु प्रशासनिक भवन, पुलिस लाइन चुर्क में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता आर. पी. सिंह, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सहित जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई:
“मिशन शक्ति” के तहत महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के क्रम में जनपद सोनभद्र के पुलिस लाइन चुर्क से पुलिस महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा मिशन शक्ति मोबाइल वैन को दिखाई गई हरी झण्डी-
मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना में मिशन शक्ति केन्द्र की स्थापना की गई। प्रत्येक मिशन शक्ति केन्द्र पर 01 उपनिरीक्षक व महिला आरक्षीगण कार्य हेतु नियुक्त किये गए है।
जन

पद सोनभद्र के पुलिस लाइन चुर्क से पुलिस महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा *मिशन शक्ति मोबाइल वैन* को हरी झण्डी दिखाई गई। “मिशन शक्ति” अभियान के तहत महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु विशेष निर्देश दिए गए।

प्रत्येक थाना क्षेत्र में महिला हेल्प डेस्क को और अधिक सक्रिय करने, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ाने तथा स्कूल/कॉलेजों में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया गया।

छेड़खानी, यौन उत्पीड़न, साइबर अपराध आदि पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश।
एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रखते हुए बाजार, कोचिंग संस्थान, एवं सार्वजनिक स्थानों पर नियमित गश्त करने के आदेश।

कानून व्यवस्था एवं त्योहारों की सुरक्षा रणनीति:
सभी संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहाँ अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश।
सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग हेतु मीडिया सेल को सक्रिय रखने के निर्देश।
किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश।
यातायात व्यवस्था:-
पर्वों के दौरान यातायात की सुगमता हेतु ट्रैफिक पुलिस को पूर्व योजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश।
पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग एवं रूट डायवर्जन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
पुलिस बल की तैनाती एवं गश्त व्यवस्था:-
प्रमुख पूजा स्थलों, जुलूस मार्गों, बाजारों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश।
फुट पेट्रोलिंग, बाइक पेट्रोलिंग एवं मोबाइल गश्त की संख्या बढ़ाने को कहा गया।
डायल 112 व कंट्रोल रूम की सक्रियता:-
किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता हेतु डायल 112 की सजगता बनाए रखने के निर्देश।
कंट्रोल रूम को 24×7 पूरी तरह सक्रिय रखते हुए सूचनाओं पर तत्काल प्रतिक्रिया देने को कहा गया।
आईजी का संदेश:-

पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि “त्योहारों के अवसर पर आमजन को निर्भय, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
‘मिशन शक्ति’ को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा की पूर्ण गारंटी दी जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। पुलिस-जन सहभागिता से सौहार्द्रपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाए।”



























