विनय कुमार श्रीवास्तव
चुर्क, सोनभद्र। बुधवार को पतंजलि योग शिक्षक योगी संकटमोचन को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के विभाग अध्यक्ष, प्रयुक्त विज्ञान डॉ रवि प्रताप सिंह तथा डॉ हरीश उपाध्याय द्वारा कॉलेज में ग्यारह दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर लगाने और स्वास्थ्य को और दिनचर्या को सुधारने के लिए शिविर के माध्यम से बच्चों को योग की दीक्षा देने के लिए अंगवस्त्रम तथा सराहनीय कार्य के प्रोत्साहन के लिए एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया और इस सराहनीय कार्य के लिए डायरेक्टर GS तोमर ने भी योग शिक्षक योगी संकटमोचन को बधाई दी है,और ऐसे कार्य नियमित करने की प्रेरणा दी।



































