HIGHLIGHTS
- नगर में कुल 194 ट्रांसफार्मर लगे हैं जिनमें से 62 असुरक्षित है ऐसे में सब कुछ राम भरोसे चल रहा है- कौशल शर्मा
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। मंगलवार को उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की। बैठक में जीएसटी की संशोधित दरों के संदर्भ में व्यापक पैमाने पर विचार विमर्श किया गया एवं व्यापारियों की समस्याओं के संदर्भ में भी चर्चा की गई।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि अभी-अभी हाल में बढ़ौली गांव में करंट लगने से चाची एवं भतीजे की मृत्यु हो गई थी। आगामी दिनों में त्योहारों का सीजन आ रहा है। ट्रांसफार्मरों पर लोड भी बढ़ेंगे मुख्यालय पर लगाए गए आधिकाधिक संख्या में लगाए गए ट्रांसफार्मरों में न ही अर्थिंग है नहीं सुरक्षा घेरा है। जबकि हर ट्रांसफार्मर में अर्थिंग होना अनिवार्य है उन्होंने कहा कि अगर बिजली में किसी तरह का फाल्ट होता है तो अर्थिंग करंट को धरती की ओर मोड़ देती है इससे एक ओर जहां करंट का खतरा कम हो जाता है वहीं दूसरी ओर ट्रांसफार्मर व उससे जुड़े उपकरण भी जलने से बच जाते हैं बिना अर्थिंग के ट्रांसफार्मर चालू करना नियम विरुद्ध है
जबकि हर ट्रांसफार्मर में अर्थिंग होना अनिवार्य है उन्होंने कहा कि अगर बिजली में किसी तरह का फाल्ट होता है तो अर्थिंग करंट को धरती की ओर मोड़ देती है इससे एक ओर जहां करंट का खतरा कम हो जाता है वहीं दूसरी ओर ट्रांसफार्मर व उससे जुड़े उपकरण भी जलने से बच जाते हैं बिना अर्थिंग के ट्रांसफार्मर चालू करना नियम विरुद्ध हैउन्होंने कहा जिला मुख्यालय के रॉबर्ट्सगंज नगर में कुल 194 ट्रांसफार्मर लगे हैं जिनमें से 62 असुरक्षित है ऐसे में सब कुछ राम भरोसे चल रहा है अभी कुछ दिनों पूर्व दरोगा जी की गली में शॉर्ट सर्किट से आग भी लग चुका है। नगर के अति व्यस्ततम धर्मशाला चौक पर टेढ़े खंबों पर 400 केबीए का ट्रांसफार्मर किसी तरह टिका है। नगर के अंबेडकर नगर में लगा ट्रांसफार्मर किसी हादसे को दावत दे रहा है ।श्री शर्मा ने कहा कि नगर में 3 करोड़ 5 लाख रुपए से बने परिवहन निगम के डिपो में मिर्जापुर जाने के लिए बसें खड़ी नहीं होती बल्कि वह फ्लाईओवर के नीचे खड़ी होती है जिसके कारण प्राय वहां जाम की समस्या हो जाती है वहीं दूसरे ओर पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा होने के कारण ग्राहकों को भी आए दिन खतरा बना हुआ है पूर्व में चोरी की कई घटनाएं भी घट चुकी है। चूंकि बसें खड़ी होने के कारण उपरोक्त स्थान पर भीड़ लगी रहती है जिसके कारणअराजक तत्व इसका फायदा उठाते हैं बैठक पर जनपद स्तर के अधिकारी उपायुक्त उद्योग जीएसटी के अधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा जिला मुख्यालय के रॉबर्ट्सगंज नगर में कुल 194 ट्रांसफार्मर लगे हैं जिनमें से 62 असुरक्षित है ऐसे में सब कुछ राम भरोसे चल रहा है अभी कुछ दिनों पूर्व दरोगा जी की गली में शॉर्ट सर्किट से आग भी लग चुका है। नगर के अति व्यस्ततम धर्मशाला चौक पर टेढ़े खंबों पर 400 केबीए का ट्रांसफार्मर किसी तरह टिका है।

नगर के अंबेडकर नगर में लगा ट्रांसफार्मर किसी हादसे को दावत दे रहा है ।श्री शर्मा ने कहा कि नगर में 3 करोड़ 5 लाख रुपए से बने परिवहन निगम के डिपो में मिर्जापुर जाने के लिए बसें खड़ी नहीं होती बल्कि वह फ्लाईओवर के नीचे खड़ी होती है जिसके कारण प्राय वहां जाम की समस्या हो जाती है


वहीं दूसरे ओर पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा होने के कारण ग्राहकों को भी आए दिन खतरा बना हुआ है पूर्व में चोरी की कई घटनाएं भी घट चुकी है। चूंकि बसें खड़ी होने के कारण उपरोक्त स्थान पर भीड़ लगी रहती है जिसके कारणअराजक तत्व इसका फायदा उठाते हैं बैठक पर जनपद स्तर के अधिकारी उपायुक्त उद्योग जीएसटी के अधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे।






























