HIGHLIGHTS
- आज की रामलीला में श्री राम जन्म, मुनि आगमन व ताड़का वध की लीला का होगा मंचन
सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक आयोजित आज की रामलीला में प्रभु श्री राम का जन्म ,मुनी आगमन, और ताड़का बध की लीला का मंचन होगा।

रामलीला समिति सोनभद्र नगर ने आम जनमानस से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और रामलीला आनंद ले।


































