HIGHLIGHTS
- BJP जिला कार्यालय पर हुई प्रेसवार्ता
सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी सुधारों के ऐतिहासिक निर्णय के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने भाजपा जिला कार्यालय सोनभद्र में पत्रकार वार्ता कर जीएसटी बचत उत्सव के संबंध में पत्रकारों से बातचीत की।


मंत्री जी ने कहा कि जीएसटी दरों का युक्तिसंगत, सरलीकरण, आर्थिक ढांचे को सशक्त बनाएगा और आने वाली पीढ़ी को अधिक पारदर्शी, सरल और विकासोन्मुख व्यवस्था प्रदान करेगा। इन सुधारों से उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी, उपभोक्ताओं के लिए कीमतों में कमी आएगी और सरकार के राजस्व में भी सकारात्मक वृद्धि होगी।

यह कदम भारत की अर्थव्यवस्था को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में सहायक होगा। और आगे कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस देश की जनता के अटूट स्नेह और अपार समर्थन से इस देश की बागडोर संभाली। पहले दिन से ही उन्होंने प्रधानसेवक के रूप में 140 करोड़ भारतीयों की समृद्धि और खुशहाली के लिए बिना थके एक भी दिन बिना छुट्टी लिए समर्पित भाव से निरन्तर काम किया है।

इस देश को अपना परिवार मानते हुए उन्होंने परिवार के मुखिया के रूप में सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास सिर्फ नहीं ये नारा ये है उद्देश्य हमारा धरातल पर साकार करके दिखाया है।


जीएसटी सुधारों का ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम है। यह प्रधानमंत्री की तरफ से देशवासियों को दीवाली का सुनहरा उपहार है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता जी, उपाध्यक्ष अनुसूचित आयोग जीत सिंह खरवार, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।





























