HIGHLIGHTS
- रामलीला के दूसरे दिन रावण जन्म की लीला का हुआ मंचन

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। नगर के श्री रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन के रामचरितमानस मंडली प्रयागराज के कुशल कलाकारों द्वारा रावण जन्म की लीला का मंचन किया गया।

लीला में दिखाया गया कि लंका में रावण, कुंभकर्ण और विभीषण का जन्म हुआ और तीनों ने घोर तपस्या कर ब्रह्मा, विष्णु व महेश से वरदान मांगा।

कुंभकर्ण की नियत भांपकर भगवान ने मां सरस्वती को उसकी बुद्धि विचलित करने भेजा, जिसके चलते उसने इंद्रासन की जगह निद्रासन मांग लिया। इससे रावण दुखी हुआ और विनती करने पर भगवान ने उसे छह माह में एक दिन जागने का वरदान दिया।

वही रामलीला का मंचन देखने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लीला प्रेमियों की भीड़ रही। इस अवसर पर समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष पवन कुमार जैन,

राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, आनंद मिश्रा,विजय कनोडिया,चंदन केसरी, प्रशांत जैन, उमेश केसरी,चंद्र कुमार केजरीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।































