HIGHLIGHTS
- यह विभाग मिलकर लायेंगे एनआरएलएम के कार्यों में सुधार
- सीडीओ को प्रतिदिन की रिपोर्ट करेंगे यह सभी विभाग
- नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
- निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत कराया जाये पूर्ण-जिलाधिकारी


📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन विभागों को शासन द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह उसका शत-प्रतिशत निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान एनआरएलएम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की, योजनाओं की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, जिला विकास अधिकारी,
परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि एनआरएलएम समूह के द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति में सुधार लाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जाये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी में कृषक बन्धुओं को यूरिया, डीएपी खाद के वितरण के सम्बन्ध में एआर को-आपरेटिव व जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद बीज के दुकानों का औचक निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये






























