HIGHLIGHTS
- मुक्खाफाल पिकनिक मनाने गए दो युवक सहित तीन बहे….
घोरावल, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बेलन नदी पर बने रिठ्ठी बांध का फाटक रविवार की देर शाम खुलने से मुक्खाफाल पिकनिक मनाने गए दो युवकों सहित तीन लोग बह गए। राबर्ट्सगंज के बिरधी गांव से चार युवक पिकनिक मनाने गए थे,


जबकि एक व्यक्ति घोरावल के परसिया से काम कर लौटते समय तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर उनकी तलाश में जुट गई है।


राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिरधी गांव से चार युवक 22 वर्षीय राहुल पटेल पुत्र परमेश्वर पटेल, 22 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र स्व. रामअचल पटेल, 25 वर्षीय शिवम पटेल पुत्र राम सिंह तथा 24 वर्षीय विशाल पुत्र अवधेश कुमार रविवार की शाम पिकनिक मनाने मुक्खाफाल गए थे।

शाम को वे मुक्खाफाल के पास ही बैठकर खाना पीना बना रहे थे। इसी दौरान बेलन नदी पर बने रिठ्ठी बांध का जलस्तर बढ़ने पर बांध का फाटक खोल दिया गया। बांध का फाटक खुलने से मुक्खाफाल की तरफ तेजी से पानी बढ़ने लगा।

अचानक पानी बढ़ने से वे पानी से चारों तरफ घिर गए। वे जान बचाकर वहां से कूदकर भागने का प्रयास किए। इसी दौरान दो युवक राहुल पटेल और इन्द्रजीत पटेल तेज बहाव में बह गए। जबकि दो युवक शिवम और विशाल तैरकर बाहर आ गए।

वहीं घोरावल के मरुहट गांव निवासी 45 वर्षीय श्रीराम पुत्र गोटई थाना क्षेत्र के परसिया से काम कर मुक्खा की तरफ से लौट रहा था। वह भी अचानक तेज बहाव से पानी आने के कारण बह गया। उधर शिवम और विशाल ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और परिवार के लोग रात में ही मौके पर पहुंच गए। घोरावल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने एसडीआरफ को मौके बुलवाया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि मुक्खाफाल मगरमच्छ जोन के नाम से भी जाना जाता है। मुक्खाफाल में मगरमच्छ अधिक होने के कारण पुलिस और एसडीआरएफ को युवकों को तलाश करने में दिक्कत आ रही है। वहीं सुबह पांच बजे बांध का फाटक भी बंद कर दिया गया है।
























